स्वच्छता की पाठशाला मे कर्मचारियों से मुखातिब हुई नगर पालिका अध्यक्ष
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने कर्मचारियों का आहवान किया है कि वे शहर को नंबर वन बनाने मे अपना सक्रिय योगदान दें। उन्होने कहा कि हमने उमरिया को स्वच्छता मे अव्वल लाने का संकल्प लिया है, मुझे विश्वास है कि संयुक्त प्रयास और जागरूकता से इस लक्ष्य को पाने मे अवश्य कामयाबी मिलेगी। अध्यक्ष श्रीमती सिंह गत दिवस नगर पालिका द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण व क्षमता वर्धन कार्यशाला स्वच्छता की पाठशाला को संबोधित कर रहीं थी। उन्होने कहा कि उमरिया को प्रदूषण व गंदगी मुक्त बनाने के लिये गंभीर प्रयास शुरू किये गये हैं, जिसके सुखद परिणाम अब दिखने लगे हैं, परंतु अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। कर्मचारियों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने जिन संसाधनों कीआवश्यकता है, वे सभी उपलब्ध कराये जायेंगे। सांथ आपकी समस्याओं के निराकरण के प्रति भी परिषद सजग, गंभीर और तत्पर है। नपाध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी पूरी क्षमता से कार्य कर उमरिया को पहली पायदान पर पहुंचायें ताकि यह शहर गर्व की अनुभूति कर सके।
सार्वजनिक जगहों मे न फेकें कचरा
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने व्यापारियों और नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने प्रतिष्ठानो और घरों से निकले कचरे को सार्वजनिक स्थानो पर फेंकने की बजाय निकाय द्वारा संचालित डोर टू डोर कलेक्शन वाहनों मे डालें। उन्होने स्वच्छता मित्रों कहा है कि कि सड़क एवं नाली की सफाई सही तरीके से करें। सफाई के दौरान एकत्रित कचरा नालियों मे ना डालें, इसे आग द्वारा नष्ट किया जाय।
जनता को करें जागरूक:सीएमओ
इस मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा कचरे के प्रबंधन तथा निपटान हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देते हुए प्रशिक्षित सफाई मित्रों को जनता को जागरूक करने की अपील की गई। कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव तथा पार्षद अवधेश राय ने भी संबोधित किया।
संयुक्त प्रयास से नंबर वन बनेगा उमरिया
Advertisements
Advertisements