संभाग के सर्वांगीण विकास को नई दिशा दें
कमिश्नर राजीव शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उमरिया। संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा ने समस्त अधिकारियों से कहा है कि वे शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी एवं परिणाममूलक क्रियान्वयन कर शहडोल संभाग के सर्वांगीण विकास को नई दिशा दें। कमिश्नर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश सरवटे को निर्देश दिया कि, वे ग्रामीण युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उन्हें ट्राइबल पेंटिग का प्रशिक्षण दें तथा विशेष पिछड़ी जनजातियों को रोजगार से जोडने के लिए विशेष प्रोजेक्ट तैयार करें। कमिश्नर ने उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए है कि वे आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शहडोल संभाग के सभी छात्रावासों मे नये सत्र के हिसाब से छात्रावासो मे क्या आवश्यकता है इसका आंकलन करें तथा सभी छात्रावासों को दुरूस्त कराएं ताकि आपात स्थिति में छात्रावासो का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए है कि वे कुपोषण की स्थिति में सुधार और महिलाओं की शिक्षा की स्थिति में कैसे सुधार किया जा सकता है इस संबंध में प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकें। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक शिक्षा सुखदेव मरावी को निर्देश दिए है कि शिक्षकों को आवश्यक होने पर ही विद्यालय मे बुलाया जाए। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों को अनावश्यक स्कूल मे नही बुलाया जाए। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक कृषि को निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग मे सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए क्या आवश्यकतां है, इसका आकलन कर प्रस्तुत करें, ताकि खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सके।
संभाग के सर्वांगीण विकास को नई दिशा दें
Advertisements
Advertisements