संबल योजना से जिले के 225 हितग्राही लाभान्वित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की राशि
उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल 2.0 योजना के तहत प्रदेश के 27 हजार 18 हितग्राहियों के खातों मे 573 करोड़ 39 लाख रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित किये। इस दौरान जिले के 225 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। जिनके खातों मे 4 करोड़ 92 लाख रूपये पहुंचे हैं। भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण जिला मुख्यालय उमरिया स्थित एनआईसी मे किया गया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सीएमओ एसके गढ़पाले, हितग्राही दीपक सिंह, राधा बाई, सोनम यादव ,रेखा बर्मन सहित अन्य हितग्राही उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संबल योजना विपत्ति काल मे परिवारों के लिये मील का पत्थर साबित हो रही है। कई परिवार इस योजना के तहत शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता राशि से अपनी समस्याओं को भूलकर फिर से उठ खड़े हुए है। सीएम ने बताया कि योजना के तहत सामान्य मृत्यु पर दो लाख तथा दुर्घटना से मृत्यु होने पर चार लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है।
निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन आज
बांधवभूमि, उमरिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले ने बताया कि नगर पालिका अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के तहत 189.04 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 22 मे बनने वाले शापिंग काम्प्लेक्स कम सब्जी मण्डी निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन 17 मई को किया जाएगा। इस मौके पर निकाय निधि अंतर्गत 78.34 लाख रूपये की लागत से नगर पालिका परिसर मे निर्मित शापिंग काम्प्लेक्स का लोकार्पण भी किया जाएगा।
नगर मे दो कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगरीय क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 15 मे मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तृतीय चरण अंतर्गत 37.71 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क एवं कल्वर्ट निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज 17 मई को किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद रीना सिंह राठौर ने बताया कि इसके साथ ही नागरिक मूलभूत सुविधा अंतर्गत 8.48 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 15 मे माधव कोल के घर के पास पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 22 हितग्राहियों को 22 लाख रूपये की प्रथम किश्त, 36 हितग्राहियों को 36 लाख रूपये की द्वितीय किश्त तथा 13 हितग्राहियों को 6.50 लाख रूपये की तृतीय किश्त का वितरण किया जाएगा। साथ ही 13 प्रधानमंत्री आवास मे गृह प्रवेश कार्यक्रम और 22 प्रधानत्री आवास निर्माणो का शिलान्यास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही होंगे लाभान्वित
बांधवभूमि, उमरिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चंदिया ने बताया कि आज 17 मई को नगर परिषद चंदिया अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 60 हितग्राहियों को 60 लाख रूपये की प्रथम किश्त, 15 हितग्राहियों को 15 लाख रूपये की द्वितीय किश्त तथा 50 हितग्राहियों को 25 लाख रूपये की तृतीय किश्त का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही 50 प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम के साथ ही 60 प्रधानत्री आवास निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। इसी तरह प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत 187 हितग्राहियों को 10 -10 हजार रूपये तथा 15 हितग्राहियों को 20 – 20 हजार रूपये की राशि का वितरण किया जाएगा। साथ ही डे एन यू एल योजना के अंतर्गत 6 ऋण प्रकरण वितरित किए जायेंगे।