शहडोल । कहते हैं जो होनहार होते हैं उनके भाग्य का निर्माण उनकी परिश्रम तथा उनके किए गए समर्पण से होता है। उसी का उदाहरण बन गए हैं शहडोल जिले के निवासी महर्षि विद्या मंदिर शहडोल में अध्ययनरत छात्र संदीप कंडी पुत्र पंचानन कंडी जो अपनी मेहनत तथा लगन से नीट की परीक्षा में 710/720 अंक तथा 43वां स्थान प्राप्त किया है। यह बात जिला एवं संभाग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। संदीप कंडी ने अपनी मेहनत के दम पर संभाग एवं जिले का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है, जिसका श्रेय वह अपने माता-पिता तथा महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ० भावना को देते हैं।
संदीप कंडी का कहना है कि कोई चीज हमारी लगन, मेहनत तथा सोच से बड़ी नहीं होती बस आवश्यक है, अपने जिंदगी में सही मार्ग चयन करने की तथा खुद को मोटिवेट रखने की। संदीप कंडी को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजीपी शहडोल जोन डी०सी० सागर, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य सहित शहडोल संभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे मिलकर तथा दूरभाष पर नीट की परीक्षा में चयन होने की खुशी जताई तथा उन्हें शुभकामनाएं दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
Advertisements
Advertisements