अनूपपुर/ भूपत नायक। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम गोहांडरा मे 20 वर्षीय युवती की लाश संदिग्ध हालत मे घर मे पड़ी मिली। मृतिका का नाम माया पिता स्व.राम प्रसाद वर्मा 20 निवासी गोहांडरा बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक माया की किसी काम से व्यौहारी गई थी। मृतिका अपने घर मे अकेली थी, जिसकी सुबह संदिग्ध हालत मे लाश मिली है। आस-पड़ोस के द्वारा कोतमा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतमा थाना प्रभारी आरके बैस, एसआई अनुराधा परस्ते, आरक्षक सुरेंद्र शर्मा मौके मे पहुंच कर मामले की जांच मे जुट गए है। युवती की मृत्यु संदिग्ध हालत में कैसे हुई पुलिस की जांच व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
संदिग्ध हालात मे घर पर मिली युवती की लाश, जांच मे जुटी पुलिस
Advertisements
Advertisements