संदिग्ध दिखने वाले मरीजों की हो रही जांच
कोरोना को लेकर सख्त हुआ जिला प्रशासन, कलेक्टर ने दिये निर्देश
उमरिया। कोरोना द्वारा एक बार पलटी मारने एवं देश भर मे संक्रमितों की संख्या बढऩे के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर बाजारों मे बिना मास्क घूमने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है, वहीं दुकानदारों को भी अपने प्रतिष्ठानो मे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा अन्य उपायों का पालन कराने की ताकीद की गई है। वहीं जिला अस्पताल मे अब जरा सा भी संदिग्ध दिखने वाले मरीजों की जांच कराई जा रही है। इससे पहले तक सिर्फ पक्के लक्षण वाले रोगियों का कोविड परीक्षण कराया जा रहा था। वहीं ओपीडी मे सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
बाजारों मे दिख रही लापरवाही
जिला प्रशासन के सख्त रूख के बावजूद बाजारों मे लापरवाही साफ नजर आ रही है। इक्का-दुक्का को छोड़ अधिकांशत लोग बगैर मास्क के आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। हलांकि एक दिन पहले ही नगर पालिका एवं राजस्व अमले ने नगर मे बिना मास्क आवाजाही करने वालों पर कार्यवाही भी की थी परंतु इसका कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है।
बाहरियों पर हो विशेष नजर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अस्पताल मे अधिक से अधिक मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अब से पहले तक जहां रोजाना 20 से 25 सेम्पल लिये जा रहे थे परंतु अब इसकी संख्या बढ़ी है। शुक्रवार को 132 लोगों के सैंपल लिए गए। उल्लेखनीय है कि जिले मे वर्तमान मे मात्र 11 एक्टिव केस हैं। यदि नागरिक प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तो इसे बढऩे से रोका जा सकता है। वहीं बाहर से आने वालों पर भी नजर रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि जिले मे कोरोना की आमद बाहर से ही हुई थी। इसके बाद लगातार संक्रमण फैलता चला गया।
23 मार्च 20 को आया था पहला मरीज
जिले मे कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 19 हो गई है। हलांकि इनमे से कई व्यक्ति उम्र दराज होने के सांथ ही अन्य स्वास्थ संबंधी समस्याओं से ग्रसित थे। जिले मे कोरोना का पहला मरीज 23 मार्च 2020 को सामने आया था। तब से लेकर अब तक 53 हजार 671 लोगों की जांच की गई, जिनमे 51 हजार 923 निगेटिव पाये गये। 1336 मरीज कोविड से बीमार हुए, जबकि 1306 स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौटे। महामारी से 19 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 11 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
बढ़ाई गई सतर्कता
कोविड को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है। जिले मे सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा जरा सा भी लक्षण दिखने वाले सभी मरीजों की कोराना जांच कराई जा रही है। ओपीडी मे आये लोगों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग रखने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
डी.बीके प्रजापति
प्रभारी सीएमएचओ, उमरिया
जरा सा भी संदिग्ध दिखने वाले मरीजों की हो रही जांच
Advertisements
Advertisements