2 दिन पहले ससुराल आया था युवक
बांधवभूमि,शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव में 27 वर्षीय युवक का ससुराल से कुछ दूर पर संदिग्ध अवस्था में शव मिला है, शव मिलने की खबर जैसे ग्रामीणों को लगी तो वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हीरा सिंह उम्र 27 वर्ष अनूपपुर जिले के कोहका गांव का रहने वाला था 2 दिन पहले ही वह अपने ससुराल घूमने आया था जिसका शव ससुराल से महज कुछ दूरी पर झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में मिला है। मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति ने शव को देखकर मामले की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी थी पहुंचे लोगों ने मृतक की पहचान कर ली जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को लगी है, सूचना के बाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे है। पुलिस का कहना है कि 27 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है कपड़े व फिंगरप्रिंट जैसी कई चीजों पर पुलिस जांच कर रही है मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
Advertisements
Advertisements