संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक का शव
हत्या की आशंका, शराब के दौरान भाई से हुआ था विवाद
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडख़ेरा मे एक युवक की संदिग्ध अवस्थ मे मौत होने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम लालमन पिता रामसजीवन बैगा 35 बताया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मानपुर वर्षा पटेल ने बताया कि विगत दिनो मृतक और उसके भाईयों मे विवाद हो गया था जिसके बाद उसका शव घर मे पाया गया। वहीं सूत्रों का कहना है कि रामसजीवन और उसके भाई हरिलाल बैगा का शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान हरिलाल ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद की सूचना मिलने पर डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर मामले का शांत कराया। दूसरे दिन सुबह लालमन मृत अवस्था मे पाया गया। मानपुर पुलिस ने पीएम कराने के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक का शव
Advertisements
Advertisements