संजीवनी अस्तपाल का लायसेंस निरस्त करें
कोरोना संक्रमण के दौरान असहयोग पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दियेे निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर मे संचालित संजीवनी अस्पताल का लायसेंस निरस्त करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध मे जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि मई 2021 मे कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान आपात स्थिति से निपटने एवं संक्रमित मरीजो की भर्ती के लिए तैयारी हेतु संजीवनी अस्पताल प्रबंधन को कहा गया था, किंतु उनके द्वारा अस्पताल बंद कर दिया गया। अब जबकि जिले मे कोरोना का संक्रमण कम हुआ तो अस्पताल खोल लिया गया है। इस असहयोग को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संजीवनी हास्प्टिल का लायसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हंै।
बैंक उपभोक्ताओं को लगवाये टीके
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रशासन द्वारा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की मानपुर शाखा मे कार्यरत स्टाफ द्वारा 40 खाताधारकों का वैक्सीनेशन कराया गया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर द्वारा टीकाकरण कराने वाले खाता धारकों को ही लेनदेन की अनुमति हेतु कहा गया था। जिसके परिपालन मे स्टाफ द्वारा ग्रांहकों का टीकाकरण कराया गया। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी एव नांयब तहसीलदार राजेश पारस ने सेन्ट्रल बैंक पहुंच कर खाता धारको से पूछताछ कर उनसे टीका लगावाने की अपील की। अधिकारियों ने बैंक अमले व खाताधारकों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग की समझाईश भी दी।
जिला स्तरीय समिति की बैठक 11 जून को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत उपखण्डों मे प्राप्त दावो के निराकरण के संबंध मे बैठक 11 जून को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो को उपस्थित होने हेतु कहा गया है।
चना उपार्जन हेतु खरीदी केंद्र स्थापित
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि जिले के किसान चने के उपज का उपार्जन केंद्रो पर समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सके, इस हेतु रबी विपणन वर्ष 2021-22 मे चना फसल के प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत अंतिम तिथि 15 जून नियत की गई है। ऐसे पंजीकृत किसान अपनी उपज चना, समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते है तो वह एफ ए क्यू मानक स्तर की उपज चना का विक्रय उक्त समयावधि के पूर्व जिले के बांधवगढ, करकेली, नौरोजाबाद एवं पाली मे संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कल्दा, बिलासपुर, चंदिया में संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिण्ड्रा तथा मानपुर मे संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मानपुर मे कर सकते है।
निर्माणाधीन तहसीलो की मूल्यांकन हेतु समिति गठित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्माणाधीन तहसील कार्यालय करकेली, बिलासपुर एवं उप तहसील बरबसपुर के वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने हेतु समिति का गठन किया है जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू लोक निर्माण विभाग तथा अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस हाउसिंग बोर्ड को सदस्य नियुक्त किया गया है। गठित दल के द्वारा निर्माणाधीन तहसील कार्यालय करकेली, बिलासपुर एवं उप तहसील बरबसपुर की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करेंगे।