संजय गांधी संयंत्र की चौथी इकाई भी बंद
प्रदेश मे बिजली संकट गहराने के आसार, मंगठार मे सिर्फ 440 मेगावाट उत्पादन
उमरिया/बांधवभूमि न्यूज। देश भर के विद्युत संयंत्रों मे कोयले की कमी के कारण घट रहे विद्युत उत्पादन के बीच जिले की संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना मे सोमवार को एक और इकाई के बंद हो जाने से संकट गहराने के आसार बढ़ गये हैं। सूत्रों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान संयंत्र मे ठप्प होने वाली यह दूसरी यूनिट है। इससे पहले रविवार को 210 मेगावाट क्षमता की इकाई नंबर 2 तकनीकी कारणो से बंद हो गई थी। इस तरह से प्लांट मे स्थापित 210 मेगावाट की चारों इकाईयां बंद हो चुकी हैं। अब केवल 500 मेगावाट वाली इकाई चालू है, जिसमे भी सिर्फ 440 मेगावाट का उत्पादन हो पा रहा है। जानकारों का मानना है कि मंगठार पावर प्लांट मे लगातार इकाईयों के बंद हो जाने का असर नकेवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश की विद्युत सप्लाई पर पड़ सकता है।
संजय गांधी संयंत्र की चौथी इकाई भी बंद
Advertisements
Advertisements