बांधवभूमि, उमरिया
जिले के पाली जनपद अंतर्गत संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मंगठार स्थित इरेक्टर हॉस्टल मे वरिष्ठ अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों के ऑनलाइन पंजीयन व दीप प्रज्वलन के सांथ कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमे प्रतिभागियों का परिचय, नाम, खूबी, कमजोरी और यदि आपके जीवन पर कोई फि ल्म बनी तो उसका टाइटल क्या होगा सहित चार बिंदुओं तथा अन्य विषयों पर चर्चा मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय द्वारा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान का परिचयात्मक वीडियो भी दिखाया गया। श्री पांडेय ने कहा कि आप अपने जीवन के सीईओ हैं। अपने जीवन का निर्णय स्वयं लें। क्षमा और माफी इन दोनों शब्दों से अपने जीवन को खुशहाल बनायेंं। इसके उपरांत रिश्ते टूल पर मास्टर ट्रेनर कुसुम पाठक द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। सुरुचिपूर्ण भोजन उपरांत मास्टर ट्रेनर प्रतिभा कटरे द्वारा फ्रीडम ग्लास का सत्र लिया गया। इस दौरान प्रभाव का दायरा सत्र, सर्वधर्म प्रार्थना, नृत्य के माध्यम से आनंद की अनुभूति कराई गई। कार्यक्रम के अंत में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों का उद्बोधन हुआ एवं प्रतिभागियों का फीडबैक लिया गया। बताया गया है कि 22 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार एवं दिनांक 23 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
संजय गांधी ताप विद्युत गृह मंगठार के अधिकारियों का एक दिवसीय अल्पविराम सह प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
Advertisements
Advertisements