संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की 210 क्षमता वाली इकाई फिर ठप्प

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र दुर्घटनाओं और ब्रेकडाउन के कारण लगातार सुर्खियों मे बना हुआ है। शायद ही ऐसा को हफ्ता बीतता होगा जब संयंत्र की कोई न कोई इकाई ठप्प न होती हो। बुधवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट क्षमता वाली चार नंबर यूनिट तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। इस संबंध मे जानकारी लेने हेतु जब विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता वीके कैलाशिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। इकाई के ठप्प होने तथा अन्य गड़बडिय़ों का असर प्लांट मे विद्युत के उत्पादन पर पड़ा है। 1340 मेगवाट क्षमता वाले इस प्लांट मे फिलहाल महज 984 मेगावाट बिजली ही तैयार हो रही है। इस तरह से करोड़ों रूपये आये दिन मरम्मत और रखरखाव पर खर्च होने के बावूजद संयंत्र की इकाईयों मे बार-बार ब्रेकडाउन होने से कम्पनी को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *