बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की एक इकाई फिर से ठप्प हो गई है। बताया गया है कि शनिवार को संयंत्र 210 मेगावाट क्षमता वाली इकाई क्रमांक 1 मे अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिससे उत्पादन बंद हो गया। यूनिट मे कौन सी खराबी आई और यह कब तक ठीक होगी, इस संबंध मे कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने के लिये तैयार नहीं है। जब प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी वीके कैलाशिया से इस बाबत जानने का प्रयास किया गया तो उन्होने मैं बाहर हूं ,कह कर फोन काट दिया। सूत्रों के मुताबिक संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की यूनिटो मे लगातार आ रही खराबी के चलते उत्पादन काफी गिर गया है। जबकि कुछ इकाईयां आये दिन बंद रहती हैं। लाखों रूपये रखरखाव पर खर्च करने के बावजूद इकाईयों मे आये दिन ब्रेकडाउन होने से कम्पनी को रोजाना लाखों रूपये की चपत लग रही है।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट क्षमता वाली इकाई ठप्प
Advertisements
Advertisements