संगांतावि केन्द्र की यूनिट फिर हुई ठप्प
मरम्मत पर करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी नियमित नहीं चल पा रहीं इकाईयां
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश, उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे इकाईयों के रखरखाव पर करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाये जाने के बाद भी बे्रक डाउन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को संयत्र की 210 मेगावाट क्षमता वाली एक नंबर यूनिट फिर ठप्प हो गई। बताया गया है कि दोपहर करीब 12.30 बजे ब्वॉयलर ट्यूब मे लीकेज के कारण यूनिट बंद हो गई। उल्लेखनीय है कि वार्षिक रखरखाव के तहत बीते महीने लाखों रूपये खर्च कर इस यूनिट की मरम्मत की गई थी। जिसके चलते 26 सितंबर से 4 नवंबर तक इसे बंद रखा गया था। 4 नवंबर को इसे चालू किया गया परंतु दूसरे दिन 5 नवंबर को इसमे फिर से खराबी आ गई। जिसे सुधारने के बाद इसने उत्पादन शुरू कर दिया। 7 नवंबर को एक बार पुन: यूनिट ठप्प हो गई। 3 दिन सुधार कार्य होने के बाद 10 नवंबर को यूनिट चालू तो हुई परंतु 23 नवंबर को ब्वॉयलर ट्यूब मे लीकेज के चलते इसके पहिये थम गये। शासन के करोड़ों रूपये संयंत्र के रखरखाव पर व्यय होने के बाद भी बार-बार उत्पादन ठप्प होने को लेकर एक बार फिर नगर मे चर्चाओं का दौर चल पड़ा है।