संक्रमित लैब मे होती रही कोरोना की जांच

संक्रमित लैब मे होती रही कोरोना की जांच
फिर सामने आई मेडिकल कॉलेज की लापरवाही, हडकंप मचने के बाद हुई कार्यवाही
बांधवभूमि, शहडोल
कोरोना महामारी की तीसरी लहर मे एक बार फिर मेडिकल कॉलेज शहडोल की घोर लापरवाही उजागर हुई है। बताया जाता है कि बीते कुछ दिनो से अचानक पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या बढऩे के कारण तीनो जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी परेशान थे। जब इसकी शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने जांच की तो पता चला कि टेक्नीशियनो और कर्मचारियों के अलावा संक्रमण लैब की मशीनो मे भी फैल गया है। इसी वजह से जांच की सभी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं। जिसके बाद आनन-फानन मे लैब को बंद किया गया। बताया गया है कि फिलहाल जांच के सेम्पल सरकार द्वारा अनुबंधित निजी संस्थानो को भेजे जा रहे हें। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज शहडोल के इसी लैब मे संभाग के तीनो जिलों उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के मरीजों की कोरोना जांच की जाती है। प्रबंधन की लापरवाही तथा लैब द्वारा गलत रिपोर्ट जारी करने से संभाग के हजारों नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ हुआ है। उल्लेखीय है कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी मेडिकल कॉलेज मे ऐसी ही अराजकता देखने को मिली थी। इतना ही नहीं ऑक्सीजन खत्म होने से दर्जनो लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा था।
डीन ने डायवर्ट किया नंबर
लोगों की सेहत से जुड़े इस गंभीर मसले पर जब बांधवभूमि ने मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ.मिलिंद शिरालकर से जानकारी लेनी चाही तो उन्होने मोबाईल नहीं उठाया। दोबारा कॉल करने पर फोन ही डायवर्ट कर लिया। सवाल उठता है कि जनता के टेक्स से मोटा वेतन, बंगला पाकर ऐशोआराम की जिंदगी गुजारने वाले डीन साहब इतने असंवेदनशीन कैसे हो सकते हैं। यह भी देखना होगा कि प्रबंधन की इस लापरवाही पर सरकार क्या कार्यवाही करती है।
10 दिन बंद रहेगी जांच
टेक्नीशियन और स्टाफ के संक्रमित होने से मेडिकल कॉलेज का लैब बंद कर दिया गया है। सांथ ही सभी कर्मचारी भी आयसोलेट हो गये हैं। संस्थान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक स्टाफ के स्वस्थ होने के बाद लैब तथा वहां स्थापित सभी उपकरणो को सेनीटाईज किया जायेगा। इसके बाद ही लैब मे जांच की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसमे 7 से 10 दिन लग सकते हैं।
भोपाल भेजे जा रहे सेम्पल
मेडिकल कॉलेज का लैब संक्रमित होने के बाद फिलहाल कोरोना के सेम्पल भोपाल भेजे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब कोविड की जांच सरकार द्वारा अनुबंधित लैब से कराई जायेगी। जिसके लिये पहले तीनो जिलों के सेम्पल शहडोल मे एकत्रित होंगे। जहां से उन्हे वाहन द्वारा ले जाया जायेगा। बताया गया है कि सेम्पल जांच की रिपोर्ट आने मे 36 घंटे का समय लगेगा।
कोरोना के 31 नये मामले
जिले मे गुरूवार को कोरोना के 31 नये मामले सामने आये हैं। वहीं 47 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सक्रिय केसों की संख्या 453 बताई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा के मुताबिक गत दिवस कुल 869 सेम्पल लिये गये। जबकि 1382 जांच की रिपोर्ट आनी शेष है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *