कलेक्टर ने जिले वासियों से की अपील, प्रशासन कर करें सहयोग
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए ”मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करें तथा अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले, अति आवश्यक कार्य से ही घर के बाहर निकले। यदि किसी ने कोरोना टेस्ट कराया है तो जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक घर पर ही रहे, इधर-उधर अनावश्यक नहीं घूमे। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में है नियमों का पालन करें। सभी दुकानदार तथा व्यवसायी भाई भी कोरोना से लड़ाई में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। यदि आपके घरों के आसपास कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षण से ग्रसित है तो उसे तत्काल जांच कराने और घर पर रहने कहे। सभी नागरिक कोरोना की वैक्सीन लगाएं। घर पर रहे ,व्यायाम तथा योगा करे। सभी जिलेवासी कोरोना कफ्र्यू का पालन करें तथा शासन-प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन भी करें। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि बुखार, सर्दी-खांसी, श्वांस लेने में परेशानी जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हैं तो तुरंत नजदीकी फीवर क्लीनिक पर डॉक्टर को दिखाएं। ऐसे व्यक्ति जो जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं तथा उन्हें चिकित्सक द्वारा पूर्ण चिकित्सकीय आंकलन एवं घर की स्थिति को देखने के पश्चात होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
संक्रमण की चैन तोडऩे मास्क का करें उपयोग
Advertisements
Advertisements