संकल्प योजना के तहत 26 निराश्रितों की सहायता

पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल के मार्गदर्शन मे जारी है अभियान

उमरिया। नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों मे निवासरत असहाय, वृद्ध, बुजुर्गो की लगातार मदद की जा रही है। इसके लिये संकल्प योजना नाम एक अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत उन गरीब वृद्धों को मदद पहुंचाई जा रही है, जिनके पास जीवन-यापन का कोई जरिया नहीं है। इसी तारतम्य मे एसपी के स्टेनो देवा माने द्वारा थाना इंदवार क्षेत्र के ग्राम पंचायत असोढ, मुंगवानी, पोडिय़ा, भरेवा, जोबी के तहत आने वाले कई ग्रामो मे निरश्रित बुजुर्गों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की किट प्रदाय की गई। इस किट मे दाल, चावल, तेल, हल्दी, नमक, मिर्ची ,साबुन, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामग्री शामिल है। विगत दिवस 26 लोगों सामग्री प्रदाय करने के अवसर पर थाना प्रभारी इंदवार सुंद्रेश सिंह एवं स्टाफ उपस्थित था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *