श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए विक्रमसिंघे, 225 सांसदों वाले सदन में 134 वोट हासिल कर जीता चुनाव

नई दिल्ली। श्रीलंका की संसद ने बुधवार को हुए चुनाव में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया है। राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे को 225 सदस्यीय संसद में 134 वोट मिले हैं। जबकि दुलस अल्हाप्परुमा को 82 और अनुरा कुमार दिसानायके को केवल तीन वोट मिले हैं. चुनाव जीतने के लिए 225 सदस्यीय संसद में 113 से अधिक मत हासिल करने जरूरी होते, विक्रमसिंघे को इससे कहीं अधिक मत मिले हैं। नए राष्ट्रपति के चुनाव में ससंद में सभी सांसदों ने हिस्सा लिया। पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भी मतदान के दौरान संसद में मौजूद रहे। मतदान के दौरान संसद के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। संसद में किसी को भी फोन लाने की इजाजत नहीं दी गई थी। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में 1978 के बाद से पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव सांसदों द्वारा गुप्त मतदान के जरिए हो रहा है। इससे पहले 1993 में कार्यकाल के बीच में ही राष्ट्रपति का पद तब खाली हुआ था, जब तत्कालीन राष्ट्रपति रणसिंघे प्रेमदासा की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त डी बी विजेतुंगा को संसद ने सर्वसम्मति से प्रेमदासा का कार्यकाल पूरा करने का जिम्मा सौंपा था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *