बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां 61 के ग्राम सहिजना मे जगदीश सिंह, ललन सिंह, श्रवण कुमार सिंह के निवास पर अपने पूर्वजों स्व. अकाली सिंह एवं माता स्व. श्रीमती बिट्टी बाई सिंह राजपूत की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का गत दिवस भव्य समापन किया गया। इस अवसर पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। कथा सप्ताह के दौरान प्रतापगढ़ से पधारे व्यासपीठाधीश्वर श्रीराम शिरोमणि पांडे जी ने भगवान की महिमा व उनके प्रसंगों पर चर्चा कर लोगों को भक्ति मार्ग व सत्कर्म के प्रति आसक्ति रहने की प्रेरणा दी। उन्होने बताया कि हवन-यज्ञ से वातावरण शुद्ध होने के साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्तिगत आस्था जागृत होती है। सांथ ही देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। इस धार्मिक आयोजन के अंत मे कन्या भोज और विशाल भंडारा हुआ। जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन
Advertisements
Advertisements