श्रीप्रकाश द्विवेदी के एसबीआई उप महाप्रबंधक बनने से बढ़ा मानपुर का गौरव

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक इंजीनियर स्व. पं. रामअनुग्रह द्विवेदी के कनिष्ठ पुत्र और वरिष्ठ कांग्रेस नेता, समाजसेवी ओपी द्विवेदी के अनुज इंजी. श्रीप्रकाश द्विवेदी को एसबीआई के उप महाप्रबंधक एवं मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नत होने से क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त है। प्रमोशन के उपरांत श्री द्विवेदी को एसबीआई कॉरपोरेट केंद्र नारीमन पॉइंट मुम्बई मे पोस्टेड किया गया है। इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता एवं माता एवं भाईयों को देते हुए उन्होने इन शुभकामनाओं के लिये सभी परिजनो एवं हितचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीप्रकाश अपने समय मे एक मेधावी छात्र होने के सांथ कला, संस्कृति, संगीत एवं खेलों के प्रति गहरा लगाव रखते थे। गायन के क्षेत्र मे भी उन्होने विशेष हांसिल किया है। खेल और गायन की विधा को और प्रभावी बनाने के लिये वे नियमित अभ्यास करते हैं। श्री द्विवेदी के पदोन्नति की सूचना जैसे ही मानपुर अंचल मे पहुंची उनके परिजनो की प्रसन्नता का ठिकाना ही न रहा। सबसे ज्यादा खुश उनकी वृद्ध माता जी दिखीं, जिन्होने अपने हाथों से मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया। रामशिव द्विवेदी, गंगाशरण द्विवेदी, डॉ. गोपाल शरण द्विवेदी, डॉ. अशोक द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, अभय द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, अमरजीत द्विवेदी, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, संजय त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, राहुल द्विवेदी, शंकर खण्डेलवाल, प्रवीण गुप्ता, विकास गुप्ता, मैथली गुप्ता, अजय पाठक, राजू गुप्ता, राजेश सिंह, रावेन्द्र यादव, अरविंद श्रीवास्तव, विकास सोनी, बाबूराम सोनी, रामचन्द्र कुशवाहा, सत्य प्रकाश सेन सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं परिवारजनो ने श्रीप्रकाश द्विवेदी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *