शैक्षणिक गुणवत्त्ता से होती संस्था की पहचान
विधायक की उपस्थिति एवं कलेक्टर की अध्यक्षता मे शासकीय महाविद्यालय जन भागीदारी समिति की बैठक संपन्न
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय जन भागीदारी समिति की बैठक गत दिवस बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति तथा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने हेतु सभी प्राध्यापक मिलकर प्रयास करें। जिससे उन्हे शासकीय सेवा या स्व रोजगार के अवसर मिल सकें। इसके अलावा विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग भी कराई जाए। इससे जहां युवा आत्मनिर्भर होंगे वहीं महाविद्यालय अपनी विशिष्ट पहचान बनाने मे सफल होगा। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि किसी भी महाविद्यालय की पहचान उसके भवन से नही बल्कि अकादमिक गुणवत्ता से होती है। यह महाविद्यालय पुराना है तथा जिले की उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र है। संस्था की गुणवत्ता इतनी बेहतर हो कि यहां अध्ययनरत विद्यार्थी बड़ी संख्या मे प्रतियोगी परीक्षाओं मे शामिल हो कर सफलता प्राप्त करें। वर्तमान में कैरियर काउंसलिंग के कई माडल प्रचलित है। छोटे-छोटे माडल बनाकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाए। जिससे वे अपना बेहतर भविष्य बना सके। बैठक में प्राचार्य सीबी सोधियां, डॉ. एमएन स्वामी, प्राध्यापक संजीव शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीएस गायकवाड, योगेश खण्डेलवाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इन कार्यो का हुआ अनुमोदन
प्रबंध समिति की बैठक मे आंशिक बाउण्ड्रीवाल निर्माण, भवन के छत की वाटर रूफिंग, खिडकियों की मरम्मत, ध्यानचंद्र सभागार का रेनोवेशन, प्रसाधन की व्यवस्था, रैंप निर्माण, सीसी टीवी की व्यवस्था, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर क्लास, वर्चुअल क्लास, काफ्रेन्स हाल का अपग्रेडेशन, साउंड सिस्टम की व्यवस्था, छात्रावास मे बोरिंग एवं पाइप लाइन की व्यवस्था, खेलकूद सुविधाओं का विस्तार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पुस्तकों का क्रय, वाटनिकल गार्डन की स्थापना, वर्मिग कम्पोस्ट सिस्टम की स्थापना, फर्नीचर एवं एयर कंडीशनर लगवाने, जन भागीदारी शुल्क मे वृद्धि तथा जन भागीदारी लिपिक के मानदेय का भुगतान करने का अनुमोदन किया गया।