शुरू हुई अतिक्रमण हटाओ मुहिम
बिना अनुमति शासकीय भूमि पर काबिज लोगों पर कार्यवाही, ध्वस्त हुए मकान
उमरिया। शहर मे एक बार फिर सरकारी जमीन को मुक्त कराने की मुहिम शुरू हुई है। इसके तहत कल विभिन्न स्थानो पर बिना अनमुति के निर्माण कर भवन तानने वालों पर कार्यवाही की गई है। इस दौरान कुछ पक्के माकान ध्वस्त किये गये जबकि पानी निकासी की नालियों पर डाले गये स्लैब आदि भी हटाये गये हैं। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मप्र शासन द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध छेड़े गये अभियान के तहत जिले मे भी कई अवैध निर्माण चिन्हित किये गये हैं। ऐसे अतिक्रमणो पर जल्दी ही ठोस कार्यवाही की जायेगी।
बाधित हो रहा यातायात
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि नगर के मुख्य स्थानो पर गैरकानूनी तरीके से निर्माण किये गये हैं। जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर शासकीय जमीन पर बिना अनुमति के निर्माण हुआ है। ऐसे लोगो के विरूद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
इन पर चला बुल्डोजर
कल हुई कार्यवाही के दौरान जिला मुख्यालय स्थित सिद्ध बाबा के पास मो. सादिक तथा रमपुरी तिराहा मे नौसाद अली द्वारा बिना अनुमति तथा शासकीय जमीन पर निर्माण कराने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसी तरह विनोवा मार्ग मे सडको पर दुकान लगाने वाले तथा दुकान का समान बाहर रखकर व्यवसाय करने वालों पर भी कार्यवाही की गई है। इस मौके पर नजूल तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, स्वच्च्छता निरीक्षक, उप यंत्री तथा पुलिस के अधिकारी शामिल थे।