कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, आज से भरे जायेंगे फार्म
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन शिविर लगा कर प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने 21 से 23 वर्ष की महिलाओं को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस उम्र की लाड़ली बहनों के आवेदन प्राप्त करने का अभियान आज 25 जुलाई से प्रारंभ होगा। समय सीमा बैठक मे उक्त योजना के इस चरण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी ग्राम पंचायत स्तर पर निर्धारित स्थानो मे शिविर लगाकर आवेदन लिये जायेंंगे। जबकि नगरीय क्षेत्रों मे यह कार्यवाही वार्ड स्तर पर होगी। जिन आवेदकों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने है, उनकी सूची संबंधित सीडीपीओ, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को तथा नगरीय क्षेत्रों मे वार्ड प्रभारी को उपलब्ध करा दी जाय।
आवेदन के साथ आधार लिंकिंग तथा ई केवायसी का कार्य भी संबंधित पंचायत सचिव रोजगार सहायक तथा नगरीय क्षेत्रों मे वार्ड प्रभारी के माध्यम से किया जाय। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना के गठन की समीक्षा करते हुए उनके प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत को दिये हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।