उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्राय: यह देखा जा रहा है कि कुछ अधिकारी, कर्मचारी शिविर मे उपस्थित ही नहीं होते हैं जिससे शिविर के उद्देश्यों का पूर्ति नहीं हो पाती है। यह स्थिति उचित नहीं है। इससे अभियान के सफलता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी प्रत्येक शिविर हेतु एक पंजी संधारित करेंगे एवं उपस्थित होने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारी विभाग का नाम, हस्ताक्षर एवं उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारी का भी विवरण दर्ज कर शिविर के 3 दिवस मे उक्त पंजी का अवलोकन अधोहस्ताक्षरी को करायें जाने का लेख किया गया था। उक्त निर्देश मे आंशिक संशोधन करते हुए निर्देशित किया जाता है कि उक्त पंजी का अवलोकन अधोहस्ताक्षरी के स्थान पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को करावेंगें एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करेंगे।
शिविर मे पंजी संधारित करने कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
Advertisements
Advertisements