शिविर मे किया खसरा एवं ऋण पुस्तिका का वितरण
उमरिया। राजस्व सेवा अभियान के तहत तहसील बांधवगढ़ जिला उमरिया अंतर्गत पटवारी हल्का किरनताल कला, महरोई एवं उफरी मे राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हल्का अंतर्गत शामिल ग्रामों यथा किरनताल कला, लवेरा, भगड़ा, महरोई, उफरी ग्रामों के प्राप्त आवेदनों कि बारिशाना नामांतरण के 40, रजिस्ट्री नामांतरण के 18 इस तरह कुल 58 प्रकरणों तथा बंटवारा के दो प्रकरणों का निराकरण कर मौके से खसरा एवं ऋ ण पुस्तिका का वितरण किया गया।