बांधवभूमि, नौरोजाबाद। नगर के मेधावी युवक शिवांशु सिंह का चयन मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मे होने पर क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त है। लोग लगातार शिवांशु सिंह, उनके माता-पिता व परिजनो को बधाई और शुभकामनायें प्रेषित कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह न सिर्फ नौरोजाबाद बल्कि पूरे जिले व प्रदेश के लिये गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि एसईसीएल मे सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह एवं श्रीमती अर्चना सिंह के सुपुत्र शिवांशु ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से बीटेक किया है। सांथ ही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उन्हे स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया था। उनका सेलेक्शन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मे साइंटिस्ट ग्रेड-1 ऑफिसर पद के लिये हुआ है। बताया गया है कि शिवांशु से प्रेरणा लेकर उनके भाई दीपांशु सिंह भी यूपीएससी की तैयारी मे जुटे हुए हैं। समाजसेवी लव उनियाल, गुड्डा भईया, राजू सर, इजहार, संदीप रजक, बल्लू, सूरज बारी, शम्मी खान, नारेंद्र कुशवाहा, हुकुम सिंह आदि ने शिवांशु सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शिवांशु के चयन ये क्षेत्र मे खुशी की लहर
Advertisements
Advertisements