कलेक्टर ने सभागार मे छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
बांधवभूमि, उमरिया
खुद से की गई मेहनत के परिणाम सफलतादायी हैं। हमेशा बड़ी जिम्मेदारी उठाने के बारे मे सोचें। लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें, सफलता जरूर हासिल होगी। शिक्षा ही एक ऐसा अस्त्र है जिसके माध्यम से उच्च पदों को प्राप्त किया जा सकता है। उक्त आशय के विचार कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने कलेक्टर सभागार मे आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा मं प्रदेश एवं जिले की प्रवीण्य सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। पूरी मेहनत, निष्ठा एवं लगन से किया गया कार्य हमेशा सफलता ही दिलाता है। विपरीत परिस्थितियों मे भी शिक्षा प्राप्त करते हुए अच्छे अंक लाना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पूरी तन्मयता के साथ सभी छात्र पढ़ाई करे, आगें और भी अवसर प्राप्त होगे। आप दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। आगें किस क्षेत्र मे जाकर कार्य करना है, उस पर अभी से ध्यान दें। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालयो मे स्मार्ट क्लासेस लगाई जा रही है, जिसका लाभ भी छात्र प्राप्त करे। इसी तरह प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की जा रही है, जिसका लाभ भी छात्र उठाएं। पढऩे के साथ-साथ ऐसी स्किल भी सीखे जो आपके जीवन के संचालन मे सहयोग प्रदान करे। अपना काम पूरी तन्मयता के साथ करें अपना तथा अपने माता पिता, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने भी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा मे प्रदेश की प्रवीण्य सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले तथा जिले मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि जिस लगन एवं निष्ठा के साथ आप सभी छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है, उससे जिले का नाम रोशन हुआ है। आगें की पढ़ाई भी पूरी तन्मयता, एकाग्रता के साथ करे। आपका भविष्य उज्जवल हो, ऐसी मेरी शुभकामना है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने हायर सेकेण्डरी की परीक्षा मे कला संकाय की छात्रा स्नेहा गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता नव ज्योति स्कूल उमावि मानपुर द्वारा 95.8 प्रतिशत अंकर प्राप्त कर प्रदेश की प्रवीण्य सूची मे नौवा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। इसी तरह जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया।
शिक्षा ही एक अस्त्र, जिसके माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है उच्च पद
Advertisements
Advertisements