विधायक शिवनारायण सिंह ने नौरोजाबाद के कुमार मंगलम स्कूल मे किया छात्रों से संवाद
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्कूल चलें हम अभियान के प्रथम दिन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने नगर के कुमार मंगलम स्कूल मे अपनी सहभागिता निभाई। भविष्य से भेंट कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति मे प्रकृति एवं संस्कृति से जुड़े पहलुओं पर विशेष फोकस किया गया है। साथ ही इसे मातृभाषा मे सुलभ कराने की बात भी कही गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है। इसका ख्याल प्रत्येक विद्यार्थी को रखना चाहिये। शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार को ध्यान मे रखते हुए सीएम राईज स्कूल की परिकल्पना की गई थी जो अब साकार होने लगी है। इन स्कूलों मे विद्यार्थियों के आने जाने, उच्च स्तरीय लैब आदि व्यवस्थायें की गई हैं। इसके अलावा सरकार विद्यार्थियों को निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, छात्रावास की सुविधा, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, एक गांव से दूसरे गांव जाने पर सायकल की व्यवस्था, 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप, स्कूल मे पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी, गांव की बेटी तथा प्रतिभा किरण तथा ऐसे मेधावी छात्र जिन्होंने मेडिकल, इंजीनियरिंग, ला सहित अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं की प्रवेश परीक्षा मे सफलता पाई है या विदेशी शैक्षणिक शिक्षा संस्थाओं के लिए चयन हुआ है, उनकी पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार द्वारा उठाने आदि योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विधायक ने अभिभावकों से अपील की है, कि वे अपने तथा आस पास के सभी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिये आगे आयें। कार्यक्रम मे तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का कैरियर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, प्राचार्य अशोक पाण्डेेय सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।
शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार सरकार की पहली प्राथमिकता
Advertisements
Advertisements