शिक्षकों की मौत से सहमा जिला

शिक्षकों की मौत से सहमा जिला
सतना के पास भीषण कार दुर्घटना मे गई 2 की जान, 2 की हालत गंभीर
बांधवभूमि, उमरिया
बीती रात सतना के नजदीक हुई भीषण सड़क दुर्घटना मे 2 शिक्षकों की मौत तथा 2 के गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। बुधवार सुबह जैसे ही यह खबर मिली लोगों मे शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि सेंट्रल एकेदमी स्कूल के शिक्षक राहुल पांडेय, प्रदीप तिवारी, दीपक गौतम एवं डीबी पटेल कार पर सवार हो कर किसी कार्यक्रम मे शामिल होने सतना गये थे। वापसी के दौरान सतना से 10 किलोमीटर पहले उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना मे राहुल पांडेय एवं प्रदीप तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक तथा डीबी पटेल गंभीर रूप से घायल हो गये।
देर तक नहीं मिली मदद
बताया गया है कि दुर्घटना के बाद काफी देर तक घायल मौके पर ही पड़े रहे, उन्हे किसी प्रकार की मदद ही नहीं मिल सकी। संभवत: जबरदस्त ठंड अत्याधिक रक्तस्त्राव के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। घंटों बाद घायलों को सतना पहुंचाया गया जहां दीपक गौतम को जबलपुर रेफर किया गया है। जबकि दूसरे घायल डीबी पटेल का सतना मे इलाज चल रहा है। सेंट्रल एकेडमी के शिक्षक धमेन्द्र गौतम ने बताया कि दोनो घायलों की हालत मे कुछ सुधार देखने को मिल रहा है।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस लौमहर्षक घटना से मृतकों के परिजनो पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार हादसे मे मृत राहुल पाण्डेय अमरपाटन जिला सतना के निवासी थे, वहीं प्रदीप तिवारी विनायक टाऊन उमरिया मे रहते थे। जैसे ही यह खबर उन तक पहुंची, घरों मे कोहराम मच गया। आनन-फानन मे परिवार के लोग सतना रवाना हुए। शिक्षक प्रदीप तिवारी वरिष्ठ पत्रकार राजा तिवारी के साले थे, जिनका कल उमरिया मे अंतिम संस्कार किया गया।
बाईकों मे भिड़ंत, 2 घायल
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौला तिराहा के पास कल हुई बाईकों की भिड़ंत मे एक युवक तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि चंदू पिता उमेश बैगा निवासी तखतपुर, छात्रा मधु पिता पुरूषोत्तम बैगा निवासी मझगवां तथा पूजा पिता नीरज भूमिया बाईक पर महाविद्यालय आ रहे थे। तभी उनकी भिड़ंत सामने से आ रही एक मोटरसाईकल से हो गई। इस घटना मे आशा पति कमलेश कोल कोल तथा चंदू पिता उमेश बैगा निवासी तखतपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद 108 के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *