शासन की योजनाओं का लाभ लें नागरिक: शिवनारायण
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस ग्राम बड़ागांव मे मुख्य्मंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान चरण पादुका के हितग्राहियों पर विधायक द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। इसके उपरांत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल, पानी की बॉटल तथा साड़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित कर रही है। इन्ही मे से एक मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना भी है। लोग इन योजनाओं का बढ़-चढ़ कर लाभ लें। कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, ग्राम पंचायत बड़ागांव सरपंच राकेश द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमलाल सोनी, जितेंद्र द्विवेदी, सुदर्शन सोनी, वन समिति सस्तरा के अध्यक्ष काशी प्रसाद यादव, परिक्षेत्र अधिकारी शिवम कोष्ठी सहित बड़ी संख्या मे हितग्राही एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।