शाला मे गंदगी पर प्रधानाध्यापक और शिक्षक की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश

प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय गुरूवाही का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने गत दिवस ग्राम गुरूवाही स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल मे बच्चों की उपस्थिति, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तक आदि के संबंध मे पूछताछ की। जिस पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय मे 36 बच्चे दर्ज है, जिसमे 22 बच्चे विद्यालय मे पाए गए। इसी तरह माध्यमिक विद्यालय मे 25 बच्चे दर्ज है , जिसमे आज 13 बच्चे पाए गए। विद्यालय की कैशबुक, पासबुक का अवलोकन किया गया, पंजी संधारित नही पाई गई। मध्यान्ह भोजन के संबंध मे विद्यार्थियों से पूछताछ की गई। वहीं शाला त्यागी, अप्रवेशी विद्यार्थियों, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन, शौचालय, अध्यापन कार्य की जानकारी ली गई और परिसर मे शौचालय का अवलोकन किया गया। गंदगी पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक राम प्रसाद द्विवेदी एवं जन शिक्षक सुनील त्रिपाठी की दो-दो वेतन वृद्धि तत्काल रोकने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने कक्षा 3 की छात्रा कीर्ति सिंह से अध्ययन कार्य के संबंध मे पूछताछ की। कलेक्टर ने शिक्षक अनुसया भगत से कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, एपीओ भरद्वाज, जन शिक्षक, एएसओजेएल मोगरे सहित जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्कूल चले हम कार्यक्रम मे छात्राओं से संवाद
कलेक्टर डॉ.कृष्ण देव त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मानपुर मे कन्या शिक्षा परिसर मे आयोजित स्कूल चले हम कार्यक्रम मे शामिल हुए । उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए नास्ता, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के बारे मे पूछताछ की, जिस पर बताया गया कि सुबह 8 बजे नास्ता एवं 9.30 बजे भोजन दिया जा रहा हैं। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई करें एवं अपने जनपद, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। शिक्षा से ही विकास के द्वार खुलते है। शिक्षा मानव को आत्म सम्मान दिलती है। उन्होंने कहा कि बडा लक्ष्य सामने रखकर अध्यापन का कार्य करे। आपने शिक्षको से कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ -साथ अन्य ज्ञान वर्धक जानकारी से भी अवगत कराए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने भी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने, शिक्षा परिसर मे उपलब्ध हो रही सुविधाओं की जानकारी ली।

मीनू के अनुसार बनाएं भोजन
कलेक्टर ने किराए के भवन मे संचालित हो रहे कन्या शिक्षा परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि कन्या शिक्षा मे 105 छात्राएं निवासरत है। कलेक्टर ने किचन का निरीक्षण किया जहां दाल, चावल, सब्जी बनना पाया गया, जो वर्तमान में उपस्थित 88 छात्राओं के हिसाब से कम था। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित मात्रा के अनुसार ही भोजन बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर, तहसीलदार, अधीक्षक कन्या शिक्षा परिसर सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
निर्धारित मात्रा मे करें राशन का वितरण
ग्राम गुरूवाही मे शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। इस मौके पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से चावल, शक्कर, नमक, गेहूं का वितरण किया जा रहा है। ग्राम गुरूवाही मे 536 मे से 482 उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जा चुका है एवं पीएचएच की पात्रता वाले उपभोक्ताओं को 1 किलो गेंहू एवं 4 किलो चावल एवं पीले राशन कार्ड वालो को 5 किलो गेंहू एवं 30 किलो चावल का वितरण किया जा रहा। कलेक्टर ने विक्रेता से कहा कि नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जाए एवं दुकान तक आने वाले उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा मे खाद्यान्न का वितरण किया जाए।
लिया महुआ प्रसंस्करण इकाई का जायजा
कलेक्टर डॉ.कृष्ण देव त्रिपाठी ने बुधवार को मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम गुरूवाही मे महुआ प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने बताया कि इकाई मे महुए के विभिन्त्र उत्पाद बनाये जा रहे है। जिसमे बिस्किट, लड्डू, कोदो कुटकी की बिस्किट आदि शामिल है। केंद्र मे लक्ष्मी स्व सहायता समूह, ममता स्व सहायता समूह सहित दो अन्य समूहों द्वारा महुए के विभिन्न उत्पादों को बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि महुआ उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र को आकर्षक रूप से सुसज्जित किया जाए एवं केंद्र में साफ -सफाई रखी जाए, ताकि यहाँ तक आने वाले उपभोक्ता के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *