शाकिर अली के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक
बांधवभूमि न्यूज, उमरिया। शहर के गणमान्य नागरिक एवं मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली का गत दिवस दुखद निधन हो गया। स्व. अली बेहद नेक दिल और जिले की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती देने वाले चुनिंदा लोगों मे शुमार थे। शहर मे मनाये जाने वाले हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक पर्व मोहर्रम की कमेटी मे भी उन्होने सभी धर्म और वर्ग के नागरिकों को स्थान दिया और हमेशा नये-नये लोगों को जोडऩे की कोशिश की। वे करीब 20 सालों तक इस कमेटी के सदर रहे। 56 साल के स्व. शाकिर शासकीय महाविद्यालय मे कार्यरत थे। पिछले कुछ दिनो से उन्हे हृदय से संबंधित बीमारी ने आ घेरा था, जिसका इलाज नागपुर सहित अन्य शहरों मे चल रहा था। परिवार ने उनके इलाज की काफी कोशिश की पर वे ठीक न हो सके और नागपुर मे ही अंतिम सांस ली। मंगलवार को उन्हे नम आखों से विदाई दी गई। स्व. शाकिर अली के निधन पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह समेत जिले के समस्त कांग्रेसजनो ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की है।