शांति और भाईचारे के सांथ मनायें ईदुज्जुहा
उमरिया। जिला शांति समिति ने नागरिकों से ईदुज्जुहा पर्व आपसी भाईचारे के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये मनाने की अपील की है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विभागीय अधिकारियों को नगर की साफ -सफाई, मस्जिद एवं ईदगाह मार्ग की मरम्मत तथा प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि मस्जिदो मे 50 लोग एक सांथ नमाज अदा कर सकेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया एसके गढ़पाले, तहसीलदार दिलीप सिंह, दीपक छतवानी, पुष्पराज सिंह, राजेश शर्मा, मेहदी हसन, राजेन्द्र कोल, विनय मिश्रा, रतन खण्डेलवाल, मो. सईद, मो. इजरिश खान, मो. जाहिद अंसारी, कमाण्डेंट सीएस उर्वैती, आशीष चतुर्वेदी उपस्थित थे। इसी तरह मानपुर, चंदिया, नौरोजाबाद एवं पाली मे भी शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया।