शहर मे फिर मिली एक व्यक्ति की लाश
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। शहर मे लगातार दूसरे दिन सड़क के किनारे एक लाश मिलने से दहशत का माहौल है। हालांकि इस लाश की भी शिनाख्त कर ली गई है। मृतक का नाम केदार कोल पिता भादइयां 60 निवासी वार्ड नंबर 1 सूखा, पाली बताया गया है। जो सुबह घर से निकला था, कुछ लोगों ने बताया कि वह शराब पी कर यहां से वहां भटक रहा था। कुछ देर बाद जैन पैट्रोल पंप के पास उसका शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही पूरी करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी शहर के अमृता मेडिकोज के पास युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान संजू पिता ईश्वरदीन निवासी ग्राम अकमनिया थाना नौरोजाबाद के रूप मे की गई थी।
जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बुल्ली बाई पति दुक्खू बैगा 50 साल निवासी नयागांव ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल उमरिया मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
उमरिया। शहर के दिग्विजय द्वार के पास स्टेशन रोड के समीप स्थित अपने माकान मे एक युवती द्वारा खुदकुशी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतिका का नाम साक्षी हरिजन पिता संतोष हरिजन 21 बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस साक्षी ने अपने ही घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और लाश को उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।