शहर मे जारी विशेष सफाई अभियान
नौरोजाबाद/बांधवभूमि न्यूज। नगर परिषद नौरोजाबाद की मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर के मार्गदर्शन मे नगर के सभी वार्डों मे विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही मे गाजर घास की कटाई, सार्वजनिक स्थानो व नालियों की सफाई कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शामिल है। नवरात्रि पर्व पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के पंडालों तथा स्थानीय रामलीला मैदान व आसपास सुबह-शाम कचरे का उठाव कराया जा रहा है। सीएमओ सुश्री रीना राठौर ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घर का कचरा केवल कचरा वाहनों मे ही डालें। वहीं दुकानदारों से अपने दुकान के पास 2 डस्टबिन अवश्य रखने तथा दुकानों से निकलने वाला कचरा निकाय की कचरा गाड़ी को सुपुर्द करने के सांथ ही नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने मे नगर परिषद नौरोजाबाद का सहयोग करने की अपील की गई है।