नेशनल हाईवे पर भी लगी रहती है वाहनों की कतार,नहीं ऑन करते पार्किंग इंडिकेटर
उमरिया। उमरिया शहर मे यातायात नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है। जिससे दुर्घटना की आशंका हर जगह बनी रहती है। नगर की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई है । नगर के प्रमुख चौक चौराहो पर यत्र- तत्र वाहन खड़े रहने के कारण यातायात बाधित हो रहा है। जिससे दुर्घटनाएं घटित होने की आशंका भी बनी रहती है। नेशनल हाईवे पर खड़े होने वाले वाहन भी दुर्घटना का बड़ा कारण है। रात के अंधेरे मे यह वाहन नजर नहीं आते जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। हाईवे पर खड़े होने वाले वाहनों की पार्किंग लाइट नहीं जलाई जाती जिससे वाहन दिखाई नहीं पड़ते।
पॉइंट पर नहीं सिपाही
यातायात के जितने भी पॉइंट तय किए गए हैं वहां कहीं भी सिपाही मौजूद नहीं रहते हैं। यहां तक कि नगर के मुख्य चौराहे से भी यातायात के सिपाही नदारद पाए जाते हैं। कलेक्ट्रेट के निकट स्टेशन चौक पर भी दोपहर मे यातायात सिपाही नदारद रहते हैं। पॉइंट पर सिपाहियों के ना होने के कारण लोग मनमाने ढंग से वाहन चलाते हैं और छुटपुट दुर्घटनाएं होती रहती है।
शहर मे लगे कैमरे बंद
इसके साथ ही नगर के प्रमुख चौराहो पर लगे कैमरे भी काम नही करते हैं। कैमरे बंद होने के कारण सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का भी पता नहीं चल पाता। दुर्घटना करने वाले दुर्घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं और उन्हें तलाशना भी मुश्किल हो जाता है। नागरिकों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से लगे कैमरे शो पीस बन कर रह गये हैं। जिसका फायदा उस समय नही मिल पाता,जब नगर मे चोरी की घटनाएं या अन्य आपराधिक गतिविधियां घटित होती हैं । यदि कैमरा चालू रहे तो तत्काल ही चोर को ट्रैस किया जा सकता है। शहर मे लगे कैमरे को चालू कराया जाना बेहद आवश्यक है। लेकिन इस दिशा मे भी यातायात विभाग ने अभी तक कोई पहल नहीं की है।
शहर मे अव्यवस्थित पार्किंग दुर्घटना का बड़ा कारण
Advertisements
Advertisements