शहर को गिरफ्त मे लेती जा रही कोरोना महामारी

भयावह होते हालात
शहर को गिरफ्त मे लेती जा रही कोरोना महामारी
*01 दिन मे-2 मौत
*196 मरीज
*714 एक्टिव
उमरिया। जिले मे कोरोना का संक्रमण अब चरम पर पहुंच गया है। नये मामलों की संख्या जहां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, वहीं मौतों का सिलसिला भी जारी है। इस बीमारी से कल दो और मरीजों की मौत हो गई। मृतकों मे उमरिया निवासी एक 40 वर्षीय महिला तथा चंदिया का 56 वर्षीय पुरूष है। महिला की मौत मेडिकल कॉलेज जबलपुर मे हुई जबकि पुरूष का मेडिकल कॉलेज शहडोल मे उपचार चल रहा था। जिले मे कोरोना अब तक 27 लोगों की जान ले चुका है। इसके सांथ ही शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 198 मरीज चिन्हित किये गये हैं। इसी दौरान 81 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह से अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 714 हो गई है।
बेअसर हुआ लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे प्रशासन द्वारा लगाया गया लॉकडाउन भी बेअसर साबित हो रहा है। बीते 24 घंटों मे जिले भर मे चिन्हित किये गये 198 मरीजों मे से 48 जिला मुख्यालय के ही हैं। वहीं पाली मे सबसे ज्यादा 57 मरीज मिले हैं। इसी तरह मानपुर मे 27, नौरोजाबाद मे 14 तथा चंदिया मे 12 पॉजिटिव केस पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कल कुल 530 लोगों के सेम्पल लिये गये हैं। इनमे से 440 जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है।
कलेक्टर ने देखी टीकाकरण व्यवस्था
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला चिकित्सालय उमरिया के कोविड कमाण्ड सेंटर तथा टीकाकरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना संक्रमण से प्रभावित होम आईसोलेटेड व्यक्तियों से किए जा रहे संपर्क की भी जानकारी ली तथा पंजी का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर ने टीके की उपलब्धता जानी व टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण भी किया।
सख्ती से करायें कफ्र्यू का पालन
जिले मे तेजी से फैलते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को मास्क का शत प्रतिशत उपयोग तथा कोविड कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये है। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि अनावश्यक घरों से बाहर निकलने तथा मास्क का उपयोग नहीं करते पाये जाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *