शहनाई से जगी कारोबार की उम्मीद

कई महीने बाद नवंबर के अंत मे शुरू होगा शादियों का सीजन
उमरिया। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 4 महीने बाद साल 2020 की पहली लगनहाई शुरू होने जा रही है। देव उठनी एकादशी से विवाह की शहनाईयां बजने लगेगी जिससे चौपट हो चुके कारोबार मे एक बार फिर उठाव की उम्मीद जगी है। हलांकि इस साल विवाह के केवल 10 मुहूर्त हैं। इनमे नवंबर मे 3 और दिसंबर 7 दिनो का सुदिन है। लिहाजा इस दौरान काफी शादियों की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि इन दस दिनो मे करीब 2500 जोड़े दाम्पत्य सूत्र मे आबद्ध होंगे।
आगे चार मांह नहीं है मुहूर्त
बड़ी संख्या मे शादियों के आयोजन की दो बड़ी वजहे हैं। पहली यह कि गत मार्च से जुलाई तक कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगने और शासन की गाइडलाइन की बंदिशों के चलते काफी कम विवाह हो सके थे। दूसर कारण, आगे 4 महीनो तक कोई भी मुहूर्त नहीं है। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक जो लोग नवंबर व दिसंबर माह के मुहूर्त मे विवाह करने से चूक जाएंगे, उन्हें फिर 22 अप्रैल तक का लंबा इंतजार करना होगा।
देव उठनी ग्यारस से शुरू होगे मुहूर्त
पं. उपेन्द्र द्विवेदी ने बताया है कि इस माह नवंबर मे 25 को देव उठनी एकादशी से विवाह मुहूर्त प्रारंभ होंगे। इसके अगले दिन 24 व 30 नवंबर को लगन रहेंगे। अगले माह 1, 6, 7, 8, 9, 10 एवं 11 दिसंबर को विवाह के मुहूर्त हैें। इसके बाद मुहूर्त सीधे आगामी नये वर्ष की 22 अप्रैल से खुलेंगे। 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास रहेगा। वहीं 17 जनवरी से 15 फरवरी तक देव गुरु बृहस्पति और 16 फरवरी से 18 अप्रैल तक शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं होगा।
लगनहाई पर आश्रित हजारों लोग
देश मे तीज-त्यौहार और वैवाहिक आयोजनो से हजारों लोगों का जीवन-यापन होता है। जिस पर कोरोना की सबसे बड़ी चोट पहुंची है। बताया जाता है कि लॉकडाउन एवं आयोजनो मे बंदिश होने का बड़ा नुकसान जिले के व्यापार और इससे जुडे लोगों को हुआ है। इसके अलावा यातायात के साधनो के बंद होने से इससे जुड़ कर जीवन-यापन करने वाले कई परिवार सड़क पर आ गये हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *