जिला अस्पताल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों से करेगे मुलाकात
शहडोल। जिले में लगातार मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। अभी तक 13 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। 5 दिन पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गयी समीक्षा बैठक व कड़े निर्देशों एवं जांच दल के निरीक्षण के बावजूद भी बच्चों की मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। सरकार का रवैया इस मामले में उदासीन बना हुआ है। विशेष जाँच दल के नाम पर इस मामले में सिर्फ़ खानापूर्ति व लीपापोती की गयी। इस मामले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस के प्रतिनिधियो का एक जांच दल मौक़े पर भेजने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस उपाध्यक्ष चन्द्रप्रभाष शेखर व राजीव सिंह ने कांग्रेस के एक पांच सदस्यीय सदस्य जाँच दल का गठन कर उन्हें मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। आज नियुक्त की गई टीम जिला चिकित्सालय का दोपहर 3:00 बजे निरीक्षण करेगी तथा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने भी जाएगी। इस जांच दल में विधायक कोतमा सुनील सराफ, विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव सुभाष गुप्ता, अनूपपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं शहडोल कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह शामिल रहेंगे। यह जांच दल मौके पर जाकर पीड़ित पक्ष से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा।
Advertisements
Advertisements