शहडोल/सोनू खान। शहडोल में जन्माष्टमी के दिन कौमी एकता की मिसाल पेश की गई, जिले के गुरुनानक चौक तथा आसपास के क्षेत्र में जन्माष्टमी के दिन आकर्षक झांकी का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शरीक हुए। इस कृष्ण जन्माष्टमी की खास बात यह रही कि इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शहड़ोल जिले में मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोगों ने मिलकर बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया। गुरुनानक चौक सेवा समिति द्वारा राधा कृष्ण एवं शंकर पार्वती जी की झांकी के साथ साथ हुआ नेत्र मटकी फोड़ का भी किया गया आयोजन अध्यक्ष सोनू खान के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ संपन्न ऊपर बनी हुई मटकी फोड़ने वाले को कमेटी द्वारा लाख का इनाम रखा गया था ,लेकिन मटकी नहीं फूटी वही राधा कृष्ण जी के द्वारा मटकी को नीचे कर मटकी फोड़ी गई। इस कृष्ण जन्माष्टमी की खास बात यह रही कि इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कौमी एकता का उदाहरण पेश किया, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसका आयोजन हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों मिलकर किया। दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सोनू खान ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मिलजुल कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाया है। उनका कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा त्योहारों में शामिल होना काफी अच्छी बात है। इससे आपसी सौहार्द बढ़ता है।
Advertisements
Advertisements