शहडोल/सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के तीनों जिलों में नगर सेवा अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत शहडोल जिले के नगर पालिका परिषद शहडोल में गत दिवस नगर के वार्ड नंबर 26 ,27 ,28 एवं 29 में नगर सेवा अभियान के अंतर्गत साफ सफाई कराई गई, इसके साथ साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा वार्डों का भ्रमण कर प्रतिदिन कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। नगर सेवा अभियान अंतर्गत 10 जून को वार्ड नंबर 26, 27 दिनांक 11 जून को वार्ड नंबर 28 एवं 29 में साफ सफाई कार्य, ट्रेक्टर ट्राली से कचड़ा उठाव कार्य , कीटनाशक पाउडर छिड़काव का कार्य एवं जलभराव स्थानों पर मिट्टी डालने का कार्य, बिजली के खंभों की लाइट का सुधार, पाइपलाइन लीकेज का सुधार कार्य एवं अन्य कार्य अभियान अंतर्गत कार्य कराए गए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद खांड( बाणसागर) ब्योहारी में नगर सेवा अभियान के छठवें दिन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खांड , परियोजना चिकित्सालय ,थाना परिसर बाणसागर एवं टीकाकरण स्थल इसके पश्चात वार्ड नंबर 13 मे सेंनेटाइजेसन का कार्य कराया गया एवं समस्त वार्ड में नाली की सफाई, गाजर घास की कटाई करा कर कचड़ा उठाया गया वार्ड में नालियों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 12 में 10 नग खराब स्ट्रीट लाइट को बदला गया एवं कुछ लाइटों की रिपेयरिंग की गई एवं वार्ड क्रमांक 12 में 2 नग हैंडपंप की रिपेयरिंग कर चालू किया गया, नगर सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद ब्यौहारी जिला शहडोल में गत दिवस हॉस्पिटल रोड, शुक्लान टोला. एवं नगरिया टोला वार्ड क्रमांक,13,में सैनिटाइजेशन नालियों की सफाई सड़क सफाई कचरे का उठाव एवं निष्पादन का कार्य किया गया वार्ड 13 में दवाई का छिड़काव कार्य कराया गया एवं वार्ड वासियों के शिकायतों का निराकरण भी किया गया। इसी प्रकार अनूपपुर जिले के जैतहरी में नगर सेवा अभियान अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में तहसील के सामने मैन जैतहरी रोड की नालियों का स्वच्छीकरण का कार्य किया गया है और सभी दुकानदारों को समझाइश दी गई कि अपने प्रतिष्ठान में डस्टबिन रखे नगर पालिका के कचरा वाहन में कचरा डाले जिससे हमारा शहर साफ एवं सुन्दर हो। इसी प्रकार उमरिया जिले के विभिन्न नगर परिषदों में साफ सफाई का कार्य किया गया। यह अभियान 15 जून 2021 तक सतत रूप से जारी रहेगा।
Advertisements
Advertisements