तीन आरोपी गिरफ्तार, बुढ़ार व जैतपुर थाना क्षेत्र मे हुई थी वारदात
शहडोल/सोनू खान। शहडोल पुलिस ने आज पत्रकारवार्ता आयोजित कर जिले में हुए अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। एडीजी डीसी सागर ने थाना जैतपुर के देवगढ़ व बुढ़ार के पड़खुरी हत्या मामले में खुलासा किया।बता दें कि, देवगढ़ में चार दिन पहले एक अज्ञात महिला का शव गांव के ही एक खेत में मिला था। वहीं पड़खुरी में बीते गुरूवार को बुजुर्ग व्यक्ति की लाश पाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सिर कटी शव का मामला
एडीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि, जैतपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवगढ स्थित एक खेत के कुएं में उलटी तैरती हुई, अज्ञात महिला की लगभग 10-15 दिन पुरानी सिर कटी अर्धनग्न लाश 23 मई को मिली थी। जिसके बाद जैतपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी थी।इस दौरान मृतिका की पहचान लल्लीबाई धौलिया, 28 साल, निवासी ग्राम देवगढ़ के रूप में हुई। जानकारी आया कि, मृतिका का अवैद्य संबंध गांव में ही गल्ला की दुकान चलाने वाले शिवदयाल प्रजापति पिता छोटेलाल प्रजापति, 28 साल से है। उक्त संदेही ने विगत वर्षों से मृतिका को अपनी दूसरी पत्नी बनाकर रखा हुआ था, जो घटना के बाद गांव से फरार हो गया था। पूछताछ में उसने बताया कि, अपनी प्रेमिका की बेवफाई से रूष्ट होकर व उसको अपमानित करने का बदला लेने के लिए 15 मई को तेज धारदार बका से गला काटकर खेत के कुएं में फेंक दिया था। उसे गिरफ्तार कर उसके बताए अनुसार हत्या में प्रयुक्त बका, मृतिका का मोबाइल, मोटर साइकल इत्यादि जब्त किया गया है।
बुढ़ार थाना क्षेत्र में लाश मिलने का मामला
इसी तरह थाना बुढ़ार में बीते गुरुवार को सिपाही लाल सिंह गोंड पिता मोतीसिंह, 55 साल, निवासी ग्राम पड़खुरी की लाश मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। इस दौरान ज्ञात हुआ कि, मृतक अपने पड़ोसी नानबाबू सिंह गोंड पिता रामबाबू सिंह, 20 वर्ष और सम्पत सिंह गोंडराम सिंह गोंड, 17 वर्ष के साथ रात को शराब पीने निकला था और सुबह उसकी क्षत विक्षिप्त लाश मिली। संदेही नानबाबू और सम्पत से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, अपनी पुरानी रंजिश का बदला लेने मृतक को शराब पिलाने ले गए थे। वाद-विवाद के दौरान कुल्हाड़ी के पिछले भाग से वार कर के सिपाहीलाल की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी व मोटर साइकल बरामद कर लिया गया है।
Advertisements
Advertisements