शहडोल ने नागपुर तो मेजबानो ने सीधी को छकाया
पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल मे पहुंची संभागीय मुख्यालय की टीम
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
शहडोल की टीम पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल मे पहुंच गई है। उसने टूर्नामेंट की सशक्त टीम कही जाने वाली नागपुर को 33 रनो से हरा दिया। दूसरे मुकाबले मे मेजबान पैराडाइज क्लब ने सीधी को करारी शिकस्त देकर खिताब पर अपना तगड़ा दावा पेश किया। रविवार को प्रतियोगिता के दो मैच खेले गये। पहली भिडंत शहडोल और नागपुर के बीच हुई। जिसमे नागपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। उसके खिलाडिय़ों ने अपने शानदार क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी से डीसीए शहडोल की 20 ओवर मे 128 रनों पर ऑल आउट कर दिया। शहडोल की ओर से अभिनव सिंह ने 55 और अक्षत द्विवेदी ने 38 रन बनाये। नागपुर के शुभम ने चार बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि देवांश और अमित ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम शहडोल के बालरों के आगे काफी मजबूर दिखी। धीरे-धीरे उसके सारे खिलाड़ी 19.3 ओवर्स मे महज 95 रनो पर ढेर हो गये। शहडोल की ओर से रितेश ने 3 तथा जितेंद्र जायसवाल व नयन ने दो-दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शहडोल के अभिनव सिंह को दिया गया।
अंतिम गेंद पर जीते मेजबान
दूसरा मैच सीधी एवं पैराडाइज क्लब के मध्य खेला गया। 20-20 ओवरों के इस मैच मे सीधी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, परंतु पैराडाइज क्लब के आगे उसकी एक न चली। सीधी की टीम 20 ओवर मे सिर्फ 104 रन ही बना सकी। इस जोड़ मे अमरजीत यादव 45 व उमेश द्विवेदी 22 ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पैराडाइज के गेंदबाज हिमांशु यादव ने चार, अविनाश सिंह ने तीन और मासूम राजा ने दो विकेट प्राप्त किये। लंच के बाद 105 रनों को चेस करने उतरी पैराडाइज क्लब की हालत भी अच्छी नहीं रही। टीम के 6 खिलाड़ी केवल 35 रनों पर ही पवेलियन वापस लौट चुके थी, तभी 7वें विकेट के लिये आयुष तिवारी एवं मासूम रजा ने 72 रन जोड़ कर अपनी टीम को मैच मे वापस ला दिया। पैराडाइज टीम यह मुकाबला अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर एक विकेट से जीतने मे कामयाब रही।
तिवारी-रजा ने लिखी जीत की कहानी
सफलता की असली कहानी आयुष तिवारी 34 व मासूम राजा 24 ने लिखी। इन दोनो खिलाडिय़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हार को जीत मे बदल दिया। वहीं सीधी के गेंदबाज अविनाश ने सिंह ने 3 व आकाश पनिका ने दो विकेट उखाड़े। मैन ऑफ द मैच का खिताब संयुक्त रूप से आयुष तिवारी एवं मासूम राजा को नगर भाजपा के महामंत्री अपूर्व जैन द्वारा दिया गया। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ व टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, देवानंद स्वामी, राकेश रावत, श्याम बगडिय़ा, राजेंद्र कोल, नीरज चंदानी सहित सैकड़ों की संख्या मे खेलप्रेमी नागरिक उपस्थित थे। पहले मैच मे अंपायरिंग संदीप बख्श एवं सिकंदर खान ने की। जबकि दूसरे मैच के अंपायर संदीप बख्श एवं दीपक सिंह रहे। स्कोरर की जिम्मेदारी बादल गैरवार, आलोक पांडे ने संभाली। मैच का आखों देखा हाल दीपम दर्दवंशी, सुनील मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा व अरुण गुप्ता ने अपने विशिष्ट अंदाज मे बयां किया।
कल पैराडाइज एवं डीसीए कटनी मे भिड़ंत
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे कल पैराडाइज क्लब उमरिया एवं डीसीए कटनी के मध्य मैच पूर्वान्ह 11 बजे शुरू होगा। आयोजन समिति ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों तथा खेलप्रेमी दर्शकों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।