शहडोल और सतना के कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।शहडोल जिले में बुढ़ार के व्यापारी केशर सिंह छाबड़ा के घर और दूसरे ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. टीम बुधवार सुबह व्यापारी के घर पहुंची. सतना में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापे पड़े हैं. जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीम ने एक साथ छापा मारा है.. केशर सिंह और मोतीलाल गोयल व्यापारिक पार्टनर बताए जा रहे हैं. सतना में मोतीलाल गोयल के कोयला के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है.
शहडोल जिले में बुढ़ार के व्यापारी केशर सिंह के घर और दूसरे ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। वही सतना में बड़े ट्रांसपोर्टर और कोयला कारोबारी मोतीलाल गोयल के आवास, उनके अकाउंटेंट के घर, कर सलाहकार और CA के आवास और ऑफिस में सर्च चल रही है।मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग की टीम को अधिक संपत्ति होने के साथ-साथ कई बातों की जानकारी मिली थी जिसके बाद टीम ने जांच पड़ताल कर ये कदम उठाया है, व्यापारियों के मकान-दफ्तर की तलाश करने के साथ दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। ऐसे में टीम ने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए, अभी कारोबारी से पूछताछ की जा रही है, यहां कार्रवाई जारी है।कोयला व्यवसायी केशर सिंह के यहां कार्यवाही चल रही है। जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीम ने एक साथ मारा छापा है। आयकर चोरी का मामले मैं कार्यवाही चल रही है।बुढ़ार में केशर सिंह के घर में 20 सदस्यीय टीम ने टीम ने दबिश दी है और कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यवाही जारी है। बुढ़ार के अलावा सतना और कटनी में भी व्यापारियों के यहां छापामार कार्यवाही चल रही है। वह केशर सिंह के साथ कोयला का व्यापार करते हैं। टीम में आयकर विभाग के 20 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।धनपुरी वार्ड नंबर 1 में रहने वाले केशर सिंह छाबड़ा के घर सहित सभी ठिकानों पर दबिश दी गई है। उनके व्यापार में काम करने वाले कर्मचारियों के घर भी टीम दस्तावेज खंगाल रही है। केशर सिंह चावड़ा एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र से निकलने वाले कोयले के बड़े कारोबारी हैं। इनके साथ कई जिलों के लोग पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *