शराब दुकानो को छूट, मंदिर पर पाबंदी
बिरासिनी मंदिर खोले जाने को लेकर ब्राम्हण समाज ने सौंपा ज्ञापन
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। शहर ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मां बिरासिंनी मंदिर को खोलने की मांग की है। समाज द्वारा इस मुद्दे पर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम पाली को सौंपा गया है। उनका कहना है कि नगर का बिरासिनी मंदिर देश और दुनिया मे धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाता है। जो करीब एक वर्ष से आम दर्शनार्थियों के लिये बंद है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद विगत 1 जून से जिले मे अनलॉक होने के बावजूद मंदिर मे ताला लगा हुआ है। जबकि शराब की दुकानो तक से पाबंदी हटा दी गई है, यह बेहद दुर्भाग्यजनक है। ब्राम्हण समाज के केके मिश्रा, जानकी मिश्रा, अनूप पाण्डेय, धर्मेंद्र पाठक, बल्ला द्विवेदी, अंकित मिश्रा, अनुज मिश्रा आदि ने मां बिरासिनी मंदिर का ताला तत्काल खोलने की मांग की है।