शत प्रतिशत नामांकन नही करा पाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्यवाही: कलेक्टर

शत प्रतिशत नामांकन नही करा पाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्यवाही: कलेक्टर
उमरिया। बच्चों को शिक्षा दिलाना हम सबका प्राथमिक दायित्व हैं। कोई भी बच्चा स्कूल मे प्रवेश से वंचित नही रहेें, इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास सुनिश्चित किए गए है। लक्ष्य प्राप्त नही करने वाले शिक्षकों एवं जन शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करनें वालें शिक्षक सम्मानित किए जायेंगे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित जिला शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक मे दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों का वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर हों जिससे विद्यार्थी स्कूलों की ओर आकर्षित हों। सभी विद्यार्थियों का डाटाबेस रखा जाए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम पाली नेहा सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, डीपीसी सुमिता दत्ता, एपीसी सुशील मिश्रा, बृजेश शर्मा, कुबेरशरण द्विवेदी, एसके गौतम, प्रोग्रामर प्रमोद पाण्डेय, संजय पाण्डेय सहित बीईओ एवं बीआरसी तथा छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहें। कलेक्टर ने कहा कि जिला शिक्षा केंद्र द्वारा स्वीकृत सभी कार्य शीघ्र पूर्ण किए जायें। जिन शिक्षकों द्वारा या शाला विकास समिति द्वारा रूचि नही ली जा रही है, उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। शालाओं मे शुद्ध पेयजल तथा हैंडवाश की व्यवस्था की जाए जहां हैण्डवाश की व्यवस्था की गई है वहां पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम 7 अगस्त को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम 7 अगस्त को जिले की समस्त 260 उचित मूल्य दुकानो में आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मे हितग्राहियो की बैठक व्यवस्था, माईक, टीव्ही इत्यादि की व्यवस्था की जाए ताकि प्रधानमंत्रीएवं मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुनाया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा उमरिया एवं शहरी क्षेत्रो मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका, नगर परिषद द्वारा की जाएगी। तत्पश्चात उचित मूल्य दुकान से मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा चयनित हितग्राहियो को 10 किलो ग्राम राशन, थैले, बैग मे रखकर निशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का मिनट टू मिनट शेड्यूल अनुसार मुख्य अतिथि का आगमन प्रात: 10.30 बजे, प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम से आनलाईन जुडने का कार्यक्रम प्रात:11 बजे, मुख्यमंत्री का स्वागत उद्बोधन प्रात’: 11 बजे, अभियान हेतु बनाई गई लघु फि ल्म का प्रदर्शन11.05 बजे, प्रधानमंत्री द्वारा हितग्राहियो से सीधा संवाद कार्यक्रम 11.08 बजे तथा स्थानीय स्तर पर थैलो मे राशन वितरण संबंधी कार्यक्रम 11.20 बजे आयोजित किया जाएगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *