व्यापारियों के त्याग से लगा कोरोना पर अंकुश

व्यापारियों के त्याग से लगा कोरोना पर अंकुश
कैट के व्यापारिक जनसंवाद मे बोले ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह, जताया आभार
उमरिया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मे हमने अनेक व्यापारियों और उनके परिवारजनों को खोया है। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उक्त आशय के उद्गार राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कैट द्वारा आयोजित वर्चुअल सेमीनार को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। आर्थिक गतिविधियों के संचालन मे व्यापारियों का योगदान विषय पर आयोजित सेमीनार मे ऊर्जा मंत्री ने कहा कि व्यापारियों के त्याग और बलिदान के कारण ही मध्यप्रदेश मे कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है। उन्होने कहा कि हम सचेत भी नहीं हो पाये थे कि कोरोना ने अचानक पूरे देश को अपनी चपेट मे ले लिया। जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। इतने दिनों के संघर्ष के बाद अब जाकर सफलता मिलती दिख रही है और ऐसा लग रहा है कि आगामी एक जून से बाजारों को खोला जा सकेगा। उन्होने कहा कि अपने शहर, बाजार और मोहल्लों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है और इसीलिए आज यह प्रस्ताव पास किया जाता है कि सभी व्यापारी कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन करते हुए आर्थिक गतिविधियों का संचालन करेंगे।
बिल मे छूट की मांग
इस मौके पर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदाधिकारियों ने मंत्री के समक्ष बिजली बिल मे छूट अथवा फिक्स चार्ज माफ करने की मांग रखी, जिस पर उन्होने इसे मध्यप्रदेश शासन तक पहुंचाने व यथासंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। सांथ ही कहा कि 31 मई तक कोरोना लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायें। यदि सभी व्यापारी इसे लागू कराने मे कामयाब हो गये तो हम यह लडाई जीत जायेंगे। अगर जरा सी ढील हुई तो पुन: संक्रमण का खतरा पैदा हो जायेगा। सभी व्यापारी भाईयों से अनुरोध है कि मास्क पहनें, दूरी का पालन करें, सैनेटाईजर रखें तभी अपनी दुकानें संचालित करें।
सीमित समय के लिये न खुलें बाजार
इस मौके पर सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि प्रदेश भर के रिटेल व्यवसाईयों को एक आचार संहिता बना कर व्यापार करना है। उन्होंने सरकार से बाजारों को सीमित समय के लिए न खोलने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे भीड बढती है और संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। उन्होने कहा कि खरीददारी का समय जितना कम होगा बाजारों मे भीड उतनी बढेगी। वर्चुअल सेमीनार का संचालन कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी ने किया। जबकि कोर्डिनेशन प्रदेश के कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया एवं युवा उद्यमी अंकुर माहेश्वरी ने किया।
पदाधिकारियों ने जताई सहमति
कैट के सेमिनार मे व्यापारहित के लिये गये निर्णय एवं सुझावों पर जिला संगठन संरक्षक संदीप शाहा, सचिव अश्विनी वाधवा, उपाध्यक्ष मनीष जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनिल वाधवानी, मीडिया प्रभारी दीपक दर्दवंशी, कार्यालय प्रभारी आशीष गुप्ता, आशीष जायसवाल, प्रवक्ता राहुल रिछारिया, कोषाध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, विनय साहा, प्रशांत सोनी आदि ने अपनी सहमति प्रदान की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *