वोट, आपका हक, आपकी आवाज, आपका कर्तव्य
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने एसईसीएल के अधिकारियों को किया जागरूक
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने गत दिवस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर के एसईसीएल कान्फें्रस हाल मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पद उन्होने प्रशासन व एसईसीएल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से कहा कि भारतीय संविधान मे देश के हर मतदाता को मत देने का अधिकार प्राप्त है। वोट आपका हक, आपकी आवाज और आपका कर्तव्य है। आगामी विधानसभा निर्वाचन मे जिले के सभी मतदाता लोकतंत्र के सबसे बड़े यज्ञ मे अपना मत देकर आहूति अवश्य करें। कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित तथा जागरूक करने के उद्देश्य से एक स्टीकर तैयार किया गया है, जिसे आसानी से मोबाईल पर लगाया जा सकता है।
मतदाता सूची मे संशोधन के लिए आवेदन अब 11 सितंबर तक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची मे नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। इससे पहले तक यह तिथि तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी।