वैक्सीन से बचेगा जीवन
अपर कलेक्टर ने ग्रामीणो को दी समझाईश, मरदरी पहुंचा अमला
उमरिया। कोरोना संक्रमण न सिर्फ जानलेवा है, बल्कि इसके दुष्परिणाम बीमारी ठीक होने के कई महीनो बाद तक मरीज मे बने रहते हैं। कोरोना से बचाव के लिये देश के वैज्ञानिकों ने जो वैक्सीन बनाई है, वह बेहद भरोसेमंद और कारगर है। इसे लगवाने के बाद व्यक्ति काफी हद तक सुरक्षित हो जाता है। उक्त आशय के उद्गार अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने ग्राम मरदरी मे ग्रामीणो से चर्चा के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर अधीक्षक भू अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव सहित अन्य राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री ओहरी ने ग्रामीणों से कहा कि टीके को लेकर जो भ्रम है, वह निराधार है। जिले मे अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण कराया है, इनमे से किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हुई है। इस दौरान उन्होने स्थानीय लोगों का वहम दूर करने का प्रयास किया। कई घंटे तक हुए सार्थक विमर्श के बाद कई ग्रामीणो ने टीकाकरण कराने की बात कही। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी लगातार जिले के ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर योजनाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा लोगों को विशेषकर टीकाकरण कराने की समझाईश दी जा रही है।