वृद्ध के सांथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गिंजरी मे गत दिवस एक वृद्ध के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामखिलावन पिता स्व. निरपत बैगा 60 निवासी ग्राम गिंजरी के सांथ स्थानीय निवासी शनि बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत नईका दफाई मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस रेशमा बानो पति मो.सुल्तान 43 निवासी 5 नं.कालोनी नौरोजाबाद के सांथ आबिद खान उर्फ चिंटू और इमराज खान उर्फ शीबू दोनो निवासी 5 नंबर कालोनी नौरोजाबाद ने मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
मानपुर। जनपद क्षेत्र के ग्राम कठार मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मिस्टर पिता स्व.दशरथ पटेल 52 निवासी ग्राम कठार जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 16 पाव देशी प्लेन जप्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।